SBI rules will be changed from 01 May, Get will Customers benefit
- Dainik Bhaskar Hindi
- Apr 30, 2019
- 1 min read
01 मई से बदल जाएंगे SBI के ये नियम, ग्राहकों को होगा ये फायदा
📷
हाईलाइट
SBI लोन और डिपॉजिट रेट को RBI के रेपो रेट से जोड़ दिया
SBI के इस नए नियम से ग्राहकों को सस्ता लोन मिल सकता है
SBI के सेविंग्स अकाउंट पर पहले के मुकाबले कम ब्याज मिलेगा
देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक '#स्टेटबैंकऑफइंडिया' में 1 मई से कुछ #नियम बदल रहे हैं। नए नियम के लागू होते ही करोड़ों ग्राहकों को इसका लाभ मिल सकता है। दरअसल #SBI ने अपने #लोन और #डिपॉजिटरेट को सीधे #RBI के #रेपोरेट से जोड़ दिया है। #SBI पहला बैंक है जो इस नियम को लागू करने जा रहा है। इस नए नियम से ग्राहकों को #सस्तालोन मिल सकता है, हालांकि इस नियम के लागू होते ही यानी कि 1 मई के बाद बैंक के सेविंग्स अकाउंट पर पहले के मुकाबले #कमब्याज मिलेगा। आइए जानते हैं 1 मई से होने वाले बदलाव के बारे में.
आगे पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें - https://www.bhaskarhindi.com/news/sbi-rules-will-be-changed-from-01-may-get-will-customers-benefit-66594
Comments