Security breach at Bhopal Raja Bhoj Airport man enters bhopal airport runway Sabotage in helicopter
- Dainik Bhaskar Hindi
- Feb 3, 2020
- 1 min read
सुरक्षा में चूक: भोपाल एयरपोर्ट के रन-वे पर पहुंचा युवक, हेलिकॉप्टर में की तोड़-फोड़
📷
रविवार शाम करीब 5 बजे भोपाल एयरपोर्ट की सुरक्षा में सबसे बड़ी सेंध लगाकर एक 21 वर्षीय युवक रन-वे पर पहुंच गया। उसने पार्किंग में खड़े राधास्वामी सत्संग के हेलिकॉप्टर अगस्ता एडब्ल्यू- 139 में तोड़फोड़ की। पत्थर मार-मारकर हेलिकॉप्टर के कांच, आगे का हिस्सा तोड़ दिया। एक घंटे उत्पात मचाने के बाद वह भोपाल से उदयपुर जा रही स्पाइस जेट की फ्लाइट के सामने जा पहुंचा। विमान तब रनवे पर जा रहा था। उसने दौड़ते हुए विमान की नोज पर भी किसी चीज से हमला किया। तभी पायलट ने इमरजेंसी ब्रेक लगाए और इंजन बंद कर दिया। इससे युवक विमान के पंखों में फंसने से बच गया। फ्लाइट में दैनिक भास्कर के वरिष्ठ संवाददाता अमन नम्र भी सफर कर रहे थे। घटना की आंखों देखी उन्हीं के शब्दों में...
आगे पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें – https://www.bhaskarhindi.com/state/news/security-breach-at-bhopal-raja-bhoj-airport-man-enters-bhopal-airport-runway-sabotage-in-helicopter-107388
Comments