शेयर बाजार में फिर लौटी तेजी, पढ़ें सप्ताह भर की समीक्षा
📷
हाईलाइट
शेयर बाजार में फिर लौटी तेजी
सेंसेक्स 281 अंक चढ़ा, निफ्टी 11,000 अंक के ऊपर
बीते सप्ताह शेयर बाजारों में अच्छी तेजी दर्ज की गई, जिसमें भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा प्रमुख ब्याज दरों में कटौती, अमेरिका-चीन के बीच व्यापार बातचीत में प्रगति के संकेत का प्रमुख योगदान रहा। साप्ताहिक आधार पर, सेंसेक्स 403.22 अंकों या 1.09 फीसदी की तेजी के साथ 37,384.99 पर बंद हुआ। वहीं, निफ्टी 129.70 अंकों या 1.18 फीसदी की तेजी के साथ 11,075.90 पर बंद हुआ। बीएसई के मिडकैप सूचकांक में 300.96 अंकों या 2.25 फीसदी की तेजी आई और यह 13,665.59 पर बंद हुआ, जबकि स्मॉलकैप सूचकांक 418.46 अंकों या 3.32 फीसदी की तेजी के साथ 13,013.05 पर बंद हुआ।
आगे पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें – https://www.bhaskarhindi.com/news/sensex-and-the-nse-nifty-touches-fresh-record-highs-of-31000-and-9600-points-84866
Comments