Seventh day of Navratri: Worship Maa Kalratri today
- Dainik Bhaskar Hindi
- Oct 23, 2020
- 1 min read
नवरात्रि का सातवां दिन: आज करें मां कालरात्रि की आराधना, स्मरण मात्र से होता है बुरी शक्तियों का नाश

नवरात्रि का सातवां दिन मां कालरात्रि को समर्पित होता है, जो कि आज शुक्रवार को है। माता के इस स्वरूप की पूजा करने से सभी तरह के पापों से मुक्ति मिलने के साथ व्यक्ति के शत्रुओं का नाश भी हो जाता है। ऐसा कहा जाता है कि इनका स्मरण मात्र से ही बुरी शक्तियां दूर चली जाती हैं। साथ ही कुंडली की ग्रह बाधाएं भी दूर होती है। मान्यता है कि मां कालरात्रि भक्तों को अभय वरदान देने के साथ ग्रह बाधाएं भी दूर करती हैं।
आगे पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें – https://www.bhaskarhindi.com/dharm/news/seventh-day-of-navratri-worship-maa-kalratri-today-177497
コメント