भड़ली नवमी 2020: इस दिन बिना किसी के परामर्श से कर सकेंगे शादी विवाह, जानें तिथि
हिन्दू धर्म में किसी भी कार्य के पहले शुभ मुहूर्त जरूर देखा जाता है। फिर बात हो शादी विवाह की तो इसके लिए भी साल भर में कुछ चुनिंदा तारीखें ही कैलेंडर में होती हैं। जो कि हिन्दू पंचाग से ज्योतिषाचार्य द्वारा बताई जाती हैं। हालांकि एक दिन ऐसा भी आता है जब आप बिना किसी पंडित या ज्योतिष से पूछे बिना ही शादी या कोई शुभ कार्य कर सकते हैं। इसे भड़ली नवमी के नाम से जाना जाता है, जो कि इस वर्ष 29 जून को पड़ रही है। इस दिन अबूझ मुहूर्त होने के कारण बिना मुहूर्त देखे विवाह की रस्में निभाई जा सकेंगी।
आगे पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें – https://www.bhaskarhindi.com/dharm/news/shadi-muhurat-2020-marriages-will-be-held-on-bhadli-navami-know-date-139751
Comentarios