Shahid afridi does not allow his daughters to play outside home
- Dainik Bhaskar Hindi
- May 13, 2019
- 1 min read
शाहिद अफरीदी ने लगाया अपनी बेटियों के खेलने पर बैन, बाहर खेलने की इजाजत नहीं
📷
हाईलाइट
शाहिद अफरीदी ने अपनी बेटियों के खेलने पर लगा रखा प्रतिबंध
सिर्फ घर में खेलने की इजाजत
अपनी आत्मकथा 'गेम चेंजर' में किया जिक्र
पाकिस्तान के पूर्व खिलाड़ी शाहिद अफरीदी ने अपनी बेटियों के खेलने पर बैन लगा रखा है। अफरीदी ने अपनी आत्मकथा गेम चेंजर में कई विवादित बातें लिखी है। शाहिद अफरीदी ने लिखा है कि वह सामाजिक और धार्मिक कारणों से अपनी चार बेटियों (अंशा, अजवा, असमारा और अक्सा) को बाहर जाकर खेलने की इजाजत नहीं देते। नारीवादी लोग मेरे फैसले के बारे में जो चाहे कह सकते हैं। अफरीदी ने कहा कि, उनकी बेटियां स्पोट्स में अच्छी है, लेकिन उन्हें इनडोर खेल की अनुमति है।
आगे पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें - https://www.bhaskarhindi.com/news/shahid-afridi-does-not-allow-his-daughters-to-play-outside-home-67724
Comments