Shahid Afridi played some astonishing innings - most notably an ODI-record 37-ball
- Dainik Bhaskar Hindi
- Mar 1, 2021
- 1 min read
B'Day: महज 16 की उम्र में इस क्रिकेटर ने 37 गेंदों पर शतक जड़ रचा था इतिहास, जानिए अफरीदी की लाइफ से जुड़ी कुछ बातें

हाईलाइट
पाकिस्तान के क्रिकेटर शाहिद अफरीदी आज अपना 41वां बर्थ-डे सेलिब्रेट कर रहे हैं।
4 अक्टूबर 1996 को 37 गेंदों में सबसे तेज शतक जड़ने के रिकार्ड बनाया था।
उन्होंने 2015 विश्व कप के अंत तक और 2016 के विश्व टी-20 तक वनडे खेलना जारी रखा।
1980 में आज ही के दिन (1 मार्च) एक विस्फोटक बल्लेबाज का जन्म हुआ था। आकर्षक दृष्टिकोण रखने वाले इस क्रिकेटर ने कुछ ऐसी आश्चर्यजनक पारियां खेलीं कि वह इतिहास में दर्ज हो गई। पाकिस्तान के क्रिकेटर शाहिद अफरीदी आज अपना 41वां बर्थ-डे सेलिब्रेट कर रहे हैं। शाहिद अफरीदी ने वन-डे इंटरनेशनल मैच में डेब्यू करते ही महज 16 की उम्र में केन्या के खिलाफ खेलते हुए 4 अक्टूबर 1996 को 37 गेंदों में सबसे तेज शतक जड़ने के रिकार्ड बनाया था। अपनी शतकीय पारी में शाहिद ने 11 छक्के और 6 चौके लगाए थे। शाहिद अफरीदी का पूरा नाम साहिबजादा मोहम्मद शाहिद खान अफरीदी है।
आगे पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें – https://www.bhaskarhindi.com/cricket/news/bday-know-all-about-shahid-afridi-and-his-crickets-records-221045
Comments