top of page

Shane Watson batted with bleeding knee in IPL final: Harbhajan

  • Writer: Dainik Bhaskar Hindi
    Dainik Bhaskar Hindi
  • May 14, 2019
  • 1 min read

वॉटसन के घुटने से रिसता रहा खून फिर भी करते रहे बल्लेबाजी, मैच के बाद लगे 6 टांके

📷

हाईलाइट

  • वॉटसन की इस चोट का खुलासा हरभजन ने इंस्टाग्राम पर स्टोरी शेयर कर किया

  • फाइनल मैच में वॉटसन ने 59 गेंदों पर 8 चौके और 6 छक्कों की मदद से 80 रनों की अर्धशतकीय पारी खेली

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 12वें सीजन का खिताब भले ही मुंबई इंडियंस (MI) ने जीता, लेकिन चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के सलामी बल्लेबाज शेन वॉटसन ने अपनी दिलेरी से लोगों का दिल जीत लिया है। फाइनल मैच में यह खिलाड़ी कुछ ऐसा कर गुजरा जिसे आप कभी भुल नहीं पाएंगे। मैच में वॉटसन के घुटने में चोट लगने के बाद भी बल्लेबाजी करते रहे। उनकी यह चोट इतनी गंभीर थी के मैच के बाद उन्हें 6 टांके लगे हैं। इस बात का खुलासा चेन्नई के स्पिन गेंदबाज हरभजन सिंह ने किया है। उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर वॉटसन की मैच के दौरान चोट के साथ खेलते हुए एक फोटो शेयर की है, जिसमें उनके घुटने के आस-पास खून साफ दिखाई दे रहा है।



आगे पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें - https://www.bhaskarhindi.com/news/shane-watson-batted-with-bleeding-knee-in-ipl-final-against-mumbai-says-harbhajan-singh-67843


תגובות


bottom of page