Shani Jayanti 2020: How to worship Shani dev, know date and Muhurat
- Dainik Bhaskar Hindi
- May 18, 2020
- 1 min read
शनि जयंती 2020: कर्म और न्याय के देवता की ऐसे करें पूजा, जानें तिथि और मुहूर्त

सूर्य पुत्र और कर्म और न्याय के देवता माने जाने वाले शनिदेव की जयंती हर वर्ष ज्येष्ठ मास के कृष्ण पक्ष की अमावस्या को मनाई जाती है। इस वर्ष यह जयंती 22 मई शुक्रवार को मनाई जाएगी। इस दिन शनिदेव के मंदिर के साथ श्रीराम भक्त हनुमान जी के मंदिरों में बड़ी संख्या में भक्त पहुंचते हैं। हालांकि इस वर्ष कोरोना लॉकडाउन के चलते मंदिरों में कार्यक्रम नहीं होंगे। ऐसे में धर्मगुरुओं ने घर पर रहकर ही आराधना करने की अपील की है। आपको बता दें कि इस दिन महिलाएं पति की दीर्घायु के लिए वट सावित्री की भी पूजा करती हैं।
आगे पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें – https://www.bhaskarhindi.com/dharm/news/shani-jayanti-2020-how-to-worship-shani-dev-know-date-and-muhurat-130235
ShaniJayantiDate #MayMonthVrat #May2020Festival #DharmNews #BhaskarHindiNews
Comments