29 सितंबर से शुरू हो रही #शारदीयनवरात्रि, मां दुर्गा के इन स्वरूपों की करें पूजा
#हिन्दूधर्म में त्यौहारों का बड़ा महत्व है और इसकी शुरुआत गणेश चतुर्थी यानी कि गणेश उत्सव के साथ हो चुकी है और अब #नवरात्रि का पर्व आने वाला है। जब पूरे नौ दिनों तक मांग #दुर्गा की पूजा और आराधना की जाती है। शास्त्रों में मां दुर्गा के नौ रूपों का बखान किया गया है, जिनकी पूजा नवरात्रि में विशेष रूप से की जाती है। हिंदू पंचांग के अनुसार इस बार शारदीय नवरात्रि 29 सितंबर से शुरू होकर 7 अक्टूबर तक चलेगी। आगे पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें – https://www.bhaskarhindi.com/news/shardiya-navratri-starting-on-september-29-worship-these-forms-of-maa-durga-85525 #ShardiyaNavratri2019 #ShardiyaNavratriStarting29September #MaaDurgaWoship #MaaDurgaPuja #NavratriImportance #MaaDurgaSwaroop #DharmNews #Bhaskarhindi
Comments