शारदीय नवरात्रि: चौथे दिन करें माता कूष्मांडा की आराधना, जानें महत्व
शारदीय नवरात्र का आज चौथा दिन है। देवीभागवत पुराण के अनुसार इस दिन देवी के चौथे स्वरूप माता कूष्मांडा की आराधना की जाती है। माता कूष्मांडा की आठ भुजाएं हैं, ये अष्टभुजाधारी के नाम से भी विख्यात हैं। संस्कृत भाषा में कूष्मांडा को कुम्हड़ कहते हैं, और इन्हें कुम्हड़ा विशेष रूप से प्रिय है। ज्योतिष में इनका सम्बन्ध बुध ग्रह से है।
आगे पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें – https://www.bhaskarhindi.com/news/shardiya-navratri-worship-maa-kushmanda-on-the-fourth-day-know-the-importance-87494
Comments