Share market today: bse sensex today, Budget, Budget 2020, nirmala sitharaman budget announcement
- Dainik Bhaskar Hindi
- Feb 1, 2020
- 1 min read
बजट 2020 पेश होने के चलते आज शनिवार को शेयर बाजार में ट्रेडिंग, सेंसेक्स 381 अंक लुढ़का
हाईलाइट
आम बजट संसद में पेश होने के कारण आज शनिवार को देश का शेयर बाजार खुला
सेंसेक्स -381.76 अंक या -0.93% की गिरावट के साथ 40532.06 पर
निफ्टी -136.05 अंक या -1.13% की गिरावट के साथ 11899.75 पर खुला
आम बजट संसद में पेश होने के कारण आज शनिवार को देश का शेयर बाजार खुला रहेगा। वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण आज लोकसभा में वित्त वर्ष 2020-21 का आम बजट सुबह 11 बजे पेश करेंगी। बजट पेश होने से पहले शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स -381.76 अंक या -0.93% की गिरावट के साथ 40532.06 पर और निफ्टी -136.05 अंक या -1.13% की गिरावट के साथ 11899.75 पर कारोबार कर रहा है। बजट की घोषणाओं पर शेयर बाजार की प्रतिक्रियाएं देखने को मिलेंगी।
आगे पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें – https://www.bhaskarhindi.com/business/news/share-market-today-bse-sensex-today-budget-budget-2020-nirmala-sitharaman-budget-announcement-stock-market-nse-bse-february-news-updates-106960
Comments