Opening bell: सेंसेक्स 166 अंक लुढ़का, निफ्टी 11,305 के नीचे खुला
हाईलाइट
सेंसेक्स 166.57 अंक की गिरावट के साथ 38,200.71 पर खुला
निफ्टी 51.2 अंक की गिरावट के साथ 11,301.75 पर खुला
देश के शेयर बाजार में कारोबारी सप्ताह के दूसरे दिन आज मंगलवार को गिरावट का रुख है। सेंसेक्स 166.57 अंक की गिरावट के साथ 38,200.71 पर खुला। वहीं, निफ्टी 51.2 अंक गिरकर 11,301.75 पर खुला है। एचसीएल टेक, टीसीएस, डॉ रेड्डीज लैब्स, सन फार्मा और भारती इंफ्राटेल में सबसे ज्यादा तेजी के साथ कारोबार हो रहा है। जबकि रिलायंस इंडस्ट्रीज, डॉ रेड्डीज लैब्स और बिड़ला कॉर्प सबसे सक्रिय शेयर हैं।
आगे पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें – https://www.bhaskarhindi.com/business/news/share-market-today-bse-sensex-today-gold-rupee-stock-market-nse-bse-news-updates-164949
Comments