Share market today: Share bazar, Sensex, nifty, BSE, NSE, market
- Dainik Bhaskar Hindi
- May 20, 2019
- 1 min read
एग्जिट पोल्स के बाद शेयर बाजार में भारी बढ़त, सेंसेक्स ने 811 और निफ्टी ने 242.10 अंकों की छलांग लगाई
📷
हाईलाइट
सेंसेक्स 811 अंकों की बढ़त के साथ 38741.77 पर और निफ्टी 242.10 अंकों की बढ़त के साथ 11649.30 पर खुला
निफ्टी में मार्च 2016 के बाद सबसे बड़ी तेजी
लोकसभा चुनाव 2019 के लिए एग्जिट पोल्स के बाद भारतीय शेयर बाजार में भारी तेजी देखने को मिल रही है। एग्जिट पोल्स के अनुसार एनडीए के साथ मिलकर भाजपा बहुमत के साथ फिर से सरकार बनाएगी। कारोबारी सप्ताह के पहले दिन सोमवार को प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स (SENSEX) 811 अंक या 2.14% की बढ़त के साथ 38741.77 पर और निफ्टी (NIFTY) 242.10 अंक या 2.12% की बढ़त के साथ 11649.30 पर खुला है। निफ्टी में मार्च 2016 के बाद सबसे बड़ी तेजी देखने को मिल रही है।
आगे पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें – https://www.bhaskarhindi.com/news/share-market-today-share-bazar-sensex-nifty-bse-nse-stock-market-equity-market-68359
Opmerkingen