top of page

Share market today: Share bazar, Sensex, nifty, BSE, NSE, market

  • Writer: Dainik Bhaskar Hindi
    Dainik Bhaskar Hindi
  • May 24, 2019
  • 1 min read

#शेयरबाजार में तेजी का रुख, सेंसेक्स 348.76 और निफ्टी 114.40 अंक उछला

Share market today: Share bazar, Sensex, nifty, BSE, NSE, market

हाईलाइट

  • सेंसेक्स 348.76 अंकों की बढ़त के साथ 39,160.15 पर और निफ्टी 114.40 अंकों की बढ़त के साथ 11771.40 पर खुला

#कारोबारीसप्ताह के पांचवे दिन शुक्रवार को भी #भारतीयशेयरबाजार में तेजी का रुख है। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स (SENSEX) 348.76 अंकों की बढ़त के साथ 39,160.15 पर और निफ्टी (NIFTY) 114.40 अंकों की बढ़त के साथ 11771.40 पर खुला। लगभग 464 शेयरों में तेजी, 124 शेयरों में गिरावट है और 20 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ है।

एचडीएफसी बैंक, आईओसी, एचपीसीएल, बीपीसीएल, यस बैंक, कोटक महिंद्रा बैंक, यस बैंक, इंडसइंड बैंक, एलएंडटी, एशियन पेंट्स, एक्सिस बैंक, आरआईएल, बजाज फाइनेंस के शेयरों में तेजी है। जबकि ओएनजीसी, भारती इंफ्राटेल, बजाज ऑटो, टेक महिंद्रा और एचसीएल टेक के शेयरों में गिरावट का रुख है। वहीं सेक्टोरियल इंडेक्स बैंक, इंफ्रा, ऑटो, एनर्जी, मेटल और फार्मा सभी हरे रंग में कारोबार कर रहे हैं।

Comentários


bottom of page