Share market today: Share bazar, Sensex, nifty, BSE, NSE, market
- Dainik Bhaskar Hindi
- Apr 24, 2019
- 1 min read
📷
हाईलाइट
सेंसेक्स 131.49 अंकों की बढ़त के साथ 38696.37 पर और निफ्टी 36.20 अंकों की बढ़त के साथ 11612.20 पर खुला
#कारोबारीसप्ताह के तीसरे दिन आज (बुधवार) #भारतीयशेयरबाजार में तेजी का रुख है। #प्रमुखसूचकांक #सेंसेक्स (Sensex) 131.49 अंकों की बढ़त के साथ 38696.37 पर और #निफ्टी (Nifty) 36.20 अंकों की बढ़त के साथ 11612.20 पर कारोबार करते देखे गए। लगभग 470 शेयरों में तेजी और 179 शेयरों में गिरावट दर्ज की गई है। वहीं 20 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ है।
कोरोमंडल इंटरनेशनल, आईओसी, एचपीसीएल, बीपीसीएल, इंडियाबुल्स हाउसिंग, इंडसइंड बैंक, गेल ज़ी एंट, एचडीएफसी, जेएसडब्ल्यू स्टील, आरआईएल, आयशर मोटर्स के शेयरों में तेजी है। जबकि अल्ट्राटेक सीमेंट, एसीसी, आईटीसी, सन फार्मा और टाटा ग्लोबल बेवरेज के शेयरों में गिरावट है। वहीं सेक्टोरल इंडेक्स में बैंक, ऑटो, एनर्जी, इंफ्रा और आईटी तेजी के साथ कारोबार कर रहे हैं।
आगे पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें – https://www.bhaskarhindi.com/news/share-market-today-share-bazar-sensex-nifty-bse-nse-stock-market-equity-market-66037
Comments