सेंसेक्स 400 अंक लुढ़का, निफ्टी 11,500 के नीचे
📷
हाईलाइट
सेंसक्स 377.61 अंकों की गिरावट के साथ 38,519.85 पर और निफ्टी 112.75 अंकों लुढ़क कर 11,484.15 पर
भारतीय शेयर बाजार में लगातार दूसरे दिन शुक्रवार को गिरावट का रुख है। सेंसेक्स 400 अंकों से ज्यादा लुढ़का और निफ्टी में 100 अंकों से अधिक की गिरावट दर्ज की गई है। हालांकि कारोबार की शुरूआत तेजी के साथ हुई, लेकिन बाजार में कारोबारी रुझान कमजोर होने के कारण जल्द की बिकवाली का दबाव बढ़ गया। दोपहर करीब 12.09 बजे सेंसक्स पिछले सत्र से 377.61 अंकों यानी 0.97 फीसदी की गिरावट के साथ 38,519.85 पर रहा और निफ्टी भी 112.75 अंकों यानी 0.97 फीसदी लुढ़क कर 11,484.15 पर कारोबार कर रहा है। कई प्रमुख कंपनियों के शेयरों में भारी गिरावट दर्ज की गई।
आगे पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें – https://www.bhaskarhindi.com/news/share-market-today-share-bazar-sensex-nifty-bse-nse-stock-market-equity-market-sgx-nifty-73588
Comments