शेयर बाजार में गिरावट का रुख, शुरुआती बढ़त के बाद टूटा सेंसेक्स
📷
हाईलाइट
सेंसेक्स 116.96 अंकों की गिरावट के साथ 37,524.31 पर और निफ्टी 38.85 अंक गिरकर 11,066.80 पर कारोबार कर रहा था
भारतीय शेयर बाजार में लगातार तीन सत्रों की तेजी के बाद बुधवार को मंदी में कारोबार चल रहा है। शुरुआती बढ़त के बाद सेंसेक्स और निफ्टी-दोनों में लाल निशान के साथ कारोबार चल रहा है। सेंसेक्स सुबह 10 बजे 116.96 अंकों यानी 0.31 फीसदी की कमजोरी के साथ 37,524.31 पर, जबकि निफ्टी 38.85 अंकों यानी 0.35 फीसदी की गिरावट के साथ 11,066.80 पर कारोबार हो रहा था।
आगे पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें – https://www.bhaskarhindi.com/news/share-market-today-share-bazar-sensex-nifty-bse-nse-stock-market-equity-market-sgx-nifty-82876
Bình luận