भारी गिरावट के साथ खुला शेयर बाजार, सेंसेक्स 259.50 अंक लुढ़का और निफ्टी 10,700 के नीचे
📷
हाईलाइट
सेंसेक्स 259.50 अंकों की गिरावट के साथ 36213.43 पर और निफ्टी 78.10 अंक गिरकर 10663.30 पर खुला
फरवरी 2019 के बाद यह पहली बार है जब निफ्टी 10,700 के निचे आया है
सेंसेक्स भी 5 महीने के निचले स्तर पर कारोबार कर रहा है
भारतीय शेयर बाजार में लगातार गिरावट का दौर जारी है। कारोबारी सप्ताह के पांचवें दिन शुक्रवार को भी बाजार गिरावट में खुला है। सेंसेक्स 259.50 अंक या 0.71% की गिरावट के साथ 36213.43 पर और निफ्टी 78.10 अंक या 0.73% नीचे गिरकर 10663.30 पर खुला है। फरवरी 2019 के बाद यह पहली बार है जब निफ्टी 10,700 के निचे आया है। जबकि सेंसेक्स भी 5 महीने के निचले स्तर पर कारोबार कर रहा है। लगभग 188 शेयरों में तेजी, 394 शेयरों में गिरावट रही और 22 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ।
आगे पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें – https://www.bhaskarhindi.com/news/share-market-today-share-bazar-sensex-nifty-bse-nse-stock-market-equity-market-sgx-nifty-82414
Comments