Shatrughan Sinha: Jinnah had important role in freedom of country
- Dainik Bhaskar Hindi
- Apr 27, 2019
- 1 min read
बयान पर बवाल के बाद शत्रु की सफाई - #मौलानाआजाद की जगह बोल गया जिन्ना
हाईलाइट
छिंदवाड़ा में शत्रुघ्न सिन्हा ने मोहम्मद अली जिन्ना की तारीफ की। सिन्हा ने कहा- देश की तरक्की और आजादी में जिन्ना का बड़ा योगदान।
देश की आजादी में जिन्ना के योगदान वाले बयान पर बवाल के बाद #कांग्रेसनेताशत्रुघ्नसिन्हा ने सफाई दी है। सिन्हा ने कहा कि, वह मौलाना आजाद का नाम लेना चाहते थे लेकिन जुबान फिसलने की वजह से उन्होंने जिन्ना का नाम ले लिया। दरअसल बीजेपी छोड़कर कांग्रेस में शामिल शत्रुघ्न सिन्हा ने कहा था कि देश की आजादी और विकास में मोहम्मद अली जिन्ना का भी बड़ा योगदान रहा है। मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा के सौंसर में एक #चुनावीजनसभा को संबोधित करते हुए सिन्हा ने #कांग्रेसपार्टी की तारीफ करते हुए #जवाहरलालनेहरू, #महात्मागांधी, #सरदारपटेल का जिक्र किया था। इसी दौरान उन्होंने जिन्ना की भी जमकर तारीफ की थी।
Comments