Sheetla Saptami: By doing this fast crisis will get salvation
- Dainik Bhaskar Hindi
- Jul 24, 2019
- 1 min read
श्रावण शीतला सप्त्मी: इस व्रत को करने से संकटों से मिलेगी मुक्ति
📷
सावन माह को भगवान शिव की भक्ति के लिए खास माना जाता है, लेकिन इसी माह में आने वाली शीतला सप्तमी का भी खासा महत्व है। इस वर्ष कृष्ण सप्तमी का त्यौहार 24 जुलाई यानी कि आज मनाया जा रहा है। मान्यता के अनुसार इस व्रत से संकटों से मुक्ति मिलती है, यश-कीर्ति-मान-सम्मान में वृद्धि होती है। इस दिन विशेष ध्यान रखें कि परिवार का कोई भी सदस्य गलती से भी गरम भोजन न ग्रहण करें।
आगे पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें – https://www.bhaskarhindi.com/news/sheetla-saptami-by-doing-this-fast-crisis-will-get-salvation-74051
Comentarios