Shivraj danced in the day and sang hymns at night, Congress took a pinch
- Dainik Bhaskar Hindi
- Sep 22, 2019
- 1 min read
बाढ़ प्रभावितों के साथ शिवराज ने दिया धरना, रात में गाया भजन, कांग्रेस ने ली चुटकी
📷
हाईलाइट
मंदसौर में बाढ़ से हुई तबाही और प्रभावितों को मुआवजा दिए जाने की मांग को लेकर धरना दिया
शनिवार शाम को भजन मंडली के साथ भजन भी गाया
कांग्रेस ने शिवराज सिंह के धरने का बताया नौटंकी
मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मंदसौर में बाढ़ से हुई तबाही और प्रभावितों को मुआवजा दिए जाने की मांग को लेकर शनिवार को धरना दिया। उन्होंने दिन में राज्य की कमलनाथ सरकार पर जमकर हमला बोला और शाम को भजन मंडली के साथ भजन भी गया, जिस पर कांग्रेस ने शिवराज के धरने को नौटंकी करार दिया है। हालांकि शिवराज ने कांग्रेस के इस बयान पर भी पलटवार करते हुए कहा है कि, जनता के हर आंदोलन को नाटक और नौटंकी कहना, जनता का अपमान है।
आगे पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें – https://www.bhaskarhindi.com/news/shivraj-danced-in-the-day-and-sang-hymns-at-night-congress-took-a-pinch-85999
Comments