श्रावण मास 2020: सोमवार से शुरू होगा सावन का महीना, जानें इस माह से जुड़ी खास बातें
हिन्दू धर्म में सावन के महीने को बेहद खास माना जाता है, इस माह को श्रावण मास के नाम से भी जाना जाता है, जो देवों के देव महादेव को समर्पित होता है। इस वर्ष यह महीना 6 जुलाई से प्रारंभ हो रहा है जो 3 अगस्त रहेगा। खास बात यह कि सावन माह की शुरुआत जहां सोमवार से हो रही है वहीं माह का अंतिम दिन भी सोमवार ही है। बता दें कि भगवान शिव की पूजा के लिए यह दिन बहुत ही महत्वपूर्ण माना जाता है, ऐसे में माह ही शुरुआत इसी दिन से होना बेहद शुभ है।
आगे पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें – https://www.bhaskarhindi.com/dharm/news/shravan-2020-sawan-month-starts-from-monday-july-6-learn-special-things-140329
Comments