Side Effect of Lockdown: Hungry and thirsty people calling in police control room asking for roti
- Dainik Bhaskar Hindi
- Mar 29, 2020
- 1 min read
लॉकडाउन के साइड इफ्केट: भूखे-प्यासे लोग पुलिस कंट्रोल रूम में फोन कर मांग रहे रोटी

हाईलाइट
शनिवार को लॉकडाउन के चौथे दिन दिल्ली में हालात बद से बदतर होते नजर आए
मजदूर भीड़ यहां आनंद विहार बस टर्मिनल पर सोशल डिस्टेंसिंग का माखोल उड़ाती नजर आई
पहले कोरोना, फिर उसे काबू करने के लिए रातों-रात लागू किया गया लॉकडाउन। दोनों ही परेशानियों ने कहीं लाखों लोगों को अगर शहर छोड़ने को मजबूर कर दिया तो कहीं घर में कैद होने को मजबूर करके छोड़ा। शनिवार को लॉकडाउन के चौथे ही दिन हालात बद से बदतर होते नजर आए। हिंदुस्तान के किसी दूर दराज इलाके में नहीं। देश की राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में। जहां से चलती है हिंदुस्तानी हुकूमत।
आगे पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें – https://www.bhaskarhindi.com/national/news/side-ifkate-of-lockdown-hungry-and-thirsty-people-calling-in-the-police-control-room-asking-for-roti-117949
Comments