Sita Navami today, Fasting will get relief from disease and anger
- Dainik Bhaskar Hindi
- May 13, 2019
- 1 min read
सीता नवमी आज, व्रत-पूजन से मिलेगी रोग व संतापों से मुक्ति
📷
वैशाख मास के शुक्ल पक्ष की नवमी को सीता नवमी कहते हैं। इस दिन माता सीता प्रकट हुई थीं, इसलिए इसे जानकी जयंती भी कहते हैं। इस वर्ष जानकी जयंती 13 मई सोमवार यानी की आज मनाई जा रही है। मान्यता के अनुसार राम-जानकी की विधि-विधान से पूजा की जाती है और सुहागिन महिलाएं अपने सौभाग्य रक्षा और पति की दीर्घायु के लिए व्रत रखती हैं। यह व्रत-पूजन करने से भूमि दान, तीर्थ भ्रमण फल के साथ ही व्रती को सभी दुखों, रोगों व संतापों से मुक्ति मिलती है।
आगे पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें - https://www.bhaskarhindi.com/news/sita-navami-today-fasting-will-get-relief-from-disease-and-anger-67718
Comments