Skoda Rapid Rider Edition launch in India, know Price & features
- Dainik Bhaskar Hindi
- Jul 17, 2019
- 1 min read
Skoda Rapid Rider Edition भारत में हुआ लॉन्च, जानें कीमत
📷
हाईलाइट
Skoda Rapid Rider में कोई मैकेनिकल बदलाव नहीं किया गया है
नए मॉडल में टचस्क्रीन सिस्टम और एलॉय वीइल्स नहीं दिए गए हैं
ये कार अपने स्टेंडर्ड बेस वेरिएंट के मुकाबले 1 लाख रुपए सस्ती है
वॉक्सवैगन समूह की सहायक कंपनी स्कोडा ऑटोमोबाइल ने अपनी सिडान कार Skoda Rapid के Rider Edition को भारत में लॉन्च कर दिया है। इस एडिशन में मौजूदा ड्यूल-टोन इंटीरियर दिया गया है, लेकिन नए मॉडल में टचस्क्रीन सिस्टम और एलॉय वीइल्स नहीं दिए गए हैं। खास बात यह कि ये कार अपने स्टेंडर्ड बेस वेरिएंट के मुकाबले 1 लाख रुपए सस्ती है।
आगे पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें – https://www.bhaskarhindi.com/news/skoda-rapid-rider-edition-launch-in-india-know-price-features-73346
Commenti