top of page

Smriti irani asked debt is waived people replied yes ashoknagar

  • Writer: Dainik Bhaskar Hindi
    Dainik Bhaskar Hindi
  • May 9, 2019
  • 1 min read

#स्मृतिईरानी का दांव पड़ा उल्टा, कर्ज माफी पर मिला ये जवाब

Smriti irani asked debt is waived people replied yes ashoknagar

#केंद्रीयमंत्रीस्मृतिईरानी बुधवार को अशोकनगर में एक चुनावी सभा के दौरान असहज हो गई। उन्होंने लोगों से पूछा कि क्या कर्ज माफ हुआ। ईरानी के इस सवाल पर जनता ने उनका मुंह बंद कर दिया। सभा में मौजूद लोगों ने हां में जवाब दिया। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रह है।

दरअसल, स्मृति ईरानी भाजपा उम्मीदवार केपी यादव के पक्ष में जनसभा को संबोधित करने अशोकनगर पहुंची थी। इस दौरान कांग्रेस पर हमला बोलते हुए उन्होंने मंच से सवाल पूछा, क्या आपका कर्ज माफ हुआ? इस पर भीड़ ने कहां, हां कर्ज माफ कर दिया। भीड़ आधे मिनट तक चिल्लाती रही, जिस कारण ईरानी को अपना भाषण रोकना पड़ा।

Comments


bottom of page