Soft Mysore Pak recipe: Make soft Mysore pak at home with 3 things in 15 minutes only
- Dainik Bhaskar Hindi
- Jul 21, 2020
- 1 min read
Sweet: 15 मिनट में 3 चीज़ो से बनाएं सॉफ्ट मैसूर पाक, जो होता है मक्खन की तरह नरम
त्योहारों का सीजन शुरू हो गया है और इन दिनों में लगभग हर घर में मिठाईयां बनाई जाती हैं। आज हम आपको एक ऐसी मिठाई की रेसिपी बताने जा रहे हैं, जो मक्खन की तरह सॉफ्ट और बहुत स्वादिष्ट होती है। यह इतनी नरम होती है की मुँह में रखते ही घुल जाती है। दरअसल, इस मिठाई का नाम सॉफ्ट मैसूर पाक है। जिसे घी मैसूर पाक भी कहा जाता है। मैसूर पाक दक्षिण भारत की लोकप्रिय मिठाई है। यह ऐसी मिठाई है जो सबको पसंद आ जाए।
आगे पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें – https://www.bhaskarhindi.com/recipe/news/soft-mysore-pak-recipe-make-soft-mysore-pak-at-home-with-3-things-in-15-minutes-only-which-is-soft-like-butter-ghee-mysore-pak-146365
Comments