RTI कानून खत्म करना चाहती है सरकार, हर नागरिक होगा कमजोर: सोनिया
📷
हाईलाइट
सोमवार को लोकसभा ने सूचना का अधिकार संशोधन विधेयक 2019 को दी मंजूरी
यूपीए चेयरपर्सन सोनिया गांधी ने विधेयक को लेकर जताई चिंता
सोनिया ने कहा, यह चिंता का विषय, मोदी केंद्र सरकार RTI कानून को ध्वस्त करने पर आमादा है
कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष और यूपीए चेयरपर्सन सोनिया गांधी ने सूचना का अधिकार संशोधन विधेयक को लेकर केंद्र की मोदी सरकार पर निशाना साधा है। आरटीआई कानून में संशोधन के प्रयासों का विरोध करते हुए सोनिया गांधी ने कहा, केंद्र सरकार आरटीआई को कमजोर करना चाहती है।सरकार बहुमत के चलते अपनी मंशा पूरी करने में भी सक्षम है, लेकिन इससे सरकार देश के हर नागरिक को कमजोर कर रही है।
आगे पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें – https://www.bhaskarhindi.com/news/rti-amendment-bill-sonia-gandhi-said-central-govt-sees-rti-act-as-nuisance-wants-to-destroy-73933
Comments