Sourav Ganguly will talk to Mahendra Singh Dhoni on the subject of retirement
- Dainik Bhaskar Hindi
- Oct 17, 2019
- 1 min read
मैं धोनी से बात करूंगा वो क्या करना चाहते हैं और क्या नहीं- सौरव गांगुली
हाईलाइट
#भारतीयकिक्रेटटीम के पूर्व कप्तान महेन्द्र सिंह धोनी के संन्यास को लेकर सौरभ गांगुली खुद उनसे इस विषय पर बात करेंगे। BCCI के नए अध्यक्ष बनने जा रहे सौरव गांगुली कहा कि धोनी के भविष्य पर राष्ट्रीय चयनकर्ताओं की क्या योजना है पहले वो ये जानना चाहेंगे। जब चयनकर्ताओं की राय सामने आ जाएगी तब मैं खुद धोनी से मिलकर बात करुंगा की वो क्या चाहते हैं। हमें ये देखना होगा कि वो क्या चाहते हैं। मैं उनसे बात करूंगा कि वो क्या करना चाहते हैं और क्या नहीं करना चाहते हैं। आगे पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें – https://www.bhaskarhindi.com/news/sourav-ganguly-will-talk-to-mahendra-singh-dhoni-on-the-subject-of-retirement-89684 #SouravGangulyWillTalkToMahendraSinghDhoni #GangulyWillTalkDhoniSubjectOfRetirement #DhoniRetirement #Sports #Cricket #Bhaskarhindi
Comments