top of page
Writer's pictureDainik Bhaskar Hindi

SP BSP RLD alliance first Joint rally today at Deoband in UP

#देवबंद में #महागठबंधन की #संयुक्तरैली, एक मंच पर #मायावती, #अखिलेश और #अजित

📷

हाईलाइट

  • UP: देवबंद में SP-BSP-RLD महागठबंधन की पहली संयुक्त रैली। एक मंच पर नजर आए मायावती, अखिलेश और अजित सिंह।

 

आगामी #लोकसभाचुनाव2019 के लिए उत्तर प्रदेश में #एसपी, #बीएसपी और #आरएलडी महागठबंधन की संयुक्त रैली से चुनाव प्रचार अभियान का आगाज हो गया है। एक दशक के बाद पहली बार बीएसपी सुप्रीमो मायावती और एसपी चीफ अखिलेश यादव ने एक साथ चुनावी अभियान की शुरुआत की है। रविवार को सहारनपुर के देवबंद में महागठबंधन की पहली संयुक्त रैली में मायावती, अखिलेश और अजित सिंह एक मंच पर मौजूद हैं। इस रैली को #बीएसपीसुप्रीमोमायावती संबोधित कर रही हैं।

दरअसल #सपा और #बसपा 90 के दशक के बाद फिर से साथ आए हैं। अरसे बाद सपा-बसपा ने हाथ मिलाया और मंच भी साझा किया, लेकिन अब तक संयुक्त जनसभा को संबोधित नहीं किया था। पहली बार महागठबंधन के तीनों दलों के प्रमुख नेता एक मंच पर मौजूद हैं। देवबन्द की यह रैली जामिया तिब्बिया मेडिकल कॉलेज के पास आयोजित की गई है। बता दें कि सहारनपुर के देवबंद में पहले चरण में 11 अप्रैल को चुनाव होने हैं।

सपा प्रवक्ता के मुताबिक, एसपी-बीएसपी-आरएलडी के महागठबंधन से राजनीति में नई लहर पैदा हुई है। #अखिलेशयादव का मानना है, विचारधारा पर आधारित इस महागठबंधन के प्रति जनता में बढ़ते रूझान से #बीजेपी में घबराहट और बौखलाहट है। उन्होंने कहा जनता अब बीजेपी के बहकावे में नहीं आने वाली है। जनता को बीजेपी का पूरा चरित्र मालूम हो गया है इसलिए अब 2019 के चुनाव में नया #प्रधानमंत्री और नई #सरकार चुनने के दृढ़ संकल्प से मतदाता को कोई भी ताकत हिला नहीं सकती है। गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश में लोकसभा की 80 सीटों पर बीएसपी- #समाजवादीपार्टी और आरएलडी पहली बार महागठबंधन बनाकर चुनाव लड़ रही हैं। Source: Bhaskarhindi.com

4 views0 comments

Comments


bottom of page