SP changes candidate from Varanasi gives ticket to Tej Bahadur
- Dainik Bhaskar Hindi
- Apr 29, 2019
- 1 min read
वाराणसी : सपा ने जवान तेज बहादुर को दिया टिकट, पीएम को देंगे टक्कर
📷
हाईलाइट
वाराणसी में पीएम को टक्कर देंगे तेज बहादुर यादव।
सपा ने BSF के बर्खास्त सिपाही तेज बहादुर को बनाया उम्मीदवार।
#लोकसभाचुनाव के लिए #नामांकनदाखिल करने के आखिरी दिन (29 अप्रैल) #वाराणसी से #सपाबसपामहागठबंधन ने अपना #प्रत्याशी बदल दिया है। #शालिनीयादव का टिकट काटकर महागठबंधन ने #बीएसएफ के #पूर्वजवानतेजबहादुरयादव को अपना उम्मीदवार बनाया है। तेज बहादुर अब #पीएममोदी को #वाराणसी में टक्कर देंगे।
सोमवार को नामांकन दाखिल करने के आखिरी दिन #समाजवादीपार्टी के उम्मीदवार को लेकर काफी देर तक सस्पेंस बना रहा। सपा की #पूर्वघोषितप्रत्याशीशालिनीयादव और बीएसएफ के बर्खास्त जवान तेज बहादुर यादव ने समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी के तौर पर पर्चा दाखिल किया। हालांकि बाद में पार्टी ने स्पष्ट किया कि तेज बहादुर यादव ही पीएम मोदी के खिलाफ उनके प्रत्याशी होंगे और शालिनी यादव बाद में अपना नामांकन वापस लेंगी।
आगे पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें - https://www.bhaskarhindi.com/news/sp-changes-candidate-from-varanasi-gives-ticket-to-bsf-constable-tej-bahadur-yadav-66530
Comments