SP is seeing its own strength in Shivpal's weakness
- Dainik Bhaskar Hindi
- Sep 15, 2019
- 1 min read
शिवपाल की कमजोरी में खुद की मजबूती देख रही समाजवादी पार्टी
📷
हाईलाइट
राजनीतिक गलियारों में चर्चा है कि शिवपाल को कमजोर करके सपा अपना बेस वोट बचाने की कोशिश कर रही है
लोकसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी की करारी हार के बाद उम्मीद की जा रही थी कि मुलायम सिंह यादव का परिवार फिर से एकजुट हो सकता है और अखिलेश अपने चाचा शिवपाल से मधुर संबंध बनाने की चेष्टा करेंगे। मगर, इस दिशा में कोई प्रयास करने के बजाए सपा ने दलबदल कानून के तहत शिवपाल सिंह यादव की विधानसभा सदस्यता रद्द करने के लिए विधानसभा में याचिका लगा दी है। वहीं, नरेश अग्रवाल के बेटे नितिन अग्रवाल पर पार्टी चुप है, जबकि नितिन अब भाजपा का दामन थाम चुके हैं। राजनीतिक गलियारों में अब चर्चा यह होने लगी है कि शिवपाल को कमजोर करके सपा अपना बेस वोट बचाने की कोशिश कर रही है।
आगे पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें – https://www.bhaskarhindi.com/news/sp-is-seeing-its-own-strength-in-shivpals-weakness-85009
Commenti