top of page

SP leader Azam Khan son Abdullah called Jaya Prada Anarkali

  • Writer: Dainik Bhaskar Hindi
    Dainik Bhaskar Hindi
  • Apr 22, 2019
  • 1 min read

आजम खान के बेटे अब्दुल्ला के बिगड़े बोल, जया प्रदा को बताया 'अनारकली'



हाईलाइट

  • आजम खान के बेटे अब्दुल्ला ने जया प्रदा पर की टिप्पणी।

  • इशारों-इशारों में जया प्रदा को कहा 'अनारकली'।

  • अब्दुल्ला ने कहा- हमें अली- बजरंगबली चाहिए, अनारकली नहीं।

 

#समाजवादीपार्टी के वरिष्ठ नेता और #रामपुरलोकसभासीट से उम्मीदवार #आजमखान के बेटे #अब्दुल्लाआजमखान ने #बीजेपीप्रत्याशीजयाप्रदा के खिलाफ विवादित टिप्पणी की है। अब्दुल्ला ने अली-बजरंगबली का जिक्र करते हुए #जयाप्रदा को #आनारकली बताया है।  उन्होंने कहा, हमें अली भी चाहिए और बजरंग बली भी, लेकिन अनारकली नहीं चाहिए।


रविवार को यूपी के रामपुर में पिता आजम के समर्थन में एक जनसभा को संबोधित करते हुए अब्दुल्ला खान ने नाम लिए बिना जया प्रदा पर निशाना साथा। अब्दुल्ला ने कहा, जो हमारे माथे पर गुलामी का कलंक था, वो फिर लग जाएगा। चुनाव विकास के नाम पर हो रहा है पर विकास न तो 2014 में हुआ और न 2017 में हुआ। यहां जिला तो दूर कब्रिस्तान की बाउंड्री नहीं बनाई गई। उन्होंने कहा, अली भी हमारे हैं। बजरंग बली भी हमारे हैं। हमें अली-बजरंगबली दोनों चाहिए, लेकिन अनारकली नहीं चाहिए।


आगे पढ़ने के लिए यहां क्लिक करेंhttps://www.bhaskarhindi.com/news/sp-leader-azam-khan-son-abdullah-called-jaya-prada-anarkali-65846



Comments


bottom of page