Sri Lanka approves visa-on-arrival scheme for India from August 1
- Dainik Bhaskar Hindi
- Jul 25, 2019
- 1 min read
#श्रीलंका: वीजा ऑन अराइवल स्कीम को मंजूरी, भारत-चीन को भी लाभ
हाईलाइट
श्रीलंका ने भारत और चीन सहित अन्य देशों के पर्यटकों के लिए आगमन पर वीजा जारी करने की मंजूरी दी
श्रीलंका ने देश के पर्यटन क्षेत्र को पटरी पर लाने के लिए आगमन पर मुफ्त वीजा सेवा ( वीजा ऑन अराइवल स्कीम) को फिर शुरू करने की घोषणा की। श्रीलंका ने भारत और चीन सहित अन्य देशों के पर्यटकों के लिए आगमन पर वीजा जारी करने की मंजूरी दे दी है, जिसका उद्देश्य घातक ईस्टर बम विस्फोटों के बाद अपने झंडे वाले पर्यटन क्षेत्र को पुनर्जीवित करना है। यह सेवा 1 अगस्त से प्रभावी होगी। इस बार इस सेवा का लाभ भारत और चीन के पर्यटकों को भी मिलेगा।
आगे पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें – https://www.bhaskarhindi.com/news/sri-lanka-approves-visa-on-arrival-scheme-for-india-from-august-1-74470 #SriLankaVisa @#SriLankaTourism #SriLankaTourists #SriLankaVisaForIndia #SriLankanGovernment #Bhaskarhindi
Comments