विधानसभा चुनाव के लिए बन रही रणनीति, फिर एकजुट होगा विपक्ष
📷
लोकसभा चुनाव में बुरी तरह पराजित विपक्षी दल इस बात को लेकर हैरान हैं कि आखिर मोदी लहर के बगैर भाजपा-शिवसेना युति के उम्मीदवार तीन से चार लाख वोटों के अंतर से कैसे जीत गए। लोकसभा चुनाव में मिली हार के कारणों की समीक्षा कर विपक्ष ने एकजुट होकर विधानसभा चुनाव लड़ने का फैसला किया है। मंगलवार को विधान परिषद में विपक्ष के नेता धनंजय मुंडे के सरकारी आवास पर कांग्रेस व राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी व मित्रदलों की संयुक्त बैठक हुई। बैठक में एक बार फिर कांग्रेस व राकांपा सहित समान विचारधारा वाले सभी दलों के नेताओं ने एक साथ मिलकर चुनाव लड़ने की रणनीति बनाई। बैठक में लोकसभा चुनाव परिणाम की समीक्षा की गई। बैठक में मौजूद महाराष्ट्र प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अशोक चव्हाण ने बताया कि बैठक में पहले राज्य में सूखे की विकट स्थिति को लेकर चर्चा की गई। साथ ही आगामी विधान सभा चुनाव के संबंध में भी बातचीत हुई। बैठक में तय किया गया कि विपक्ष एक बार फिर महाआघाड़ी के सभी दलों को इकट्ठा कर साथ में मिलकर चुनाव लड़ेगा। भविष्य में इस बारे में और भी बैठके होगी। इस दौरान श्री चव्हाण ने कहा कि ऐसा बिल्कुल भी नहीं लगता है कि कांग्रेस नेता राधा कृष्ण विखे पाटील कई विधायकों के साथ भारतीय जनता पार्टी में शामिल होंगे। उन्होंने कहा कि पार्टी हित के विपरीत काम करनेवाले विधायकों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
आगे पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें - https://www.bhaskarhindi.com/news/strategy-for-assembly-elections-opposition-will-be-unite-again-69158
Comments