Subramanian swamy said if bjp gets 220 seat modi may not be pm
- Dainik Bhaskar Hindi
- May 2, 2019
- 1 min read
सुब्रमण्यम स्वामी का चौंकाने वाला बयान, मोदी नहीं होंगे अगले पीएम
📷
हाईलाइट
सुब्रमण्यम स्वामी ने दिया बड़ा बयान
कहा- कम सीटें मिली तो दोबारा पीएम नहीं बनेंगे नरेंद्र मोदी
एक विदेशी मीडिया को इंटरव्यू में ये बात कहीं
#बीजेपीनेता #सुब्रमण्यमस्वामी ने चौंकाने वाला बयान दिया है। उनके इस बयान से मोदी समर्थक उनसे नाराज भी हो सकते हैं। उन्होंने कहा कि, अगर बीजेपी को #लोकसभाचुनाव में 220 से 230 सीटें ही मिलीं तो शायद #नरेंद्रमोदी दोबारा #प्रधानमंत्री नहीं बन पाएंगे। एक विदेशी मीडिया को इंटरव्यू देते हुए स्वामी ने कहा, 'मान लीजिए बीजेपी 220 या 230 सीटें जीतती है और एनडीए के सहयोगियों को 30 सीट मिल जाती हैं तो आंकड़ा 250 तक जाएगा, फिर भी भाजपा को 30 सीटों की जरूरत होगी।'
आगे पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें - https://www.bhaskarhindi.com/news/subramanian-swamy-said-if-bjp-gets-220-seat-modi-may-not-be-pm-again-66752
Comments