top of page

Success - Engineer farmer studied in Nagpur selling online fruits

  • Writer: Dainik Bhaskar Hindi
    Dainik Bhaskar Hindi
  • Jun 25, 2019
  • 1 min read

Success : नागपुर से इंजीनियरिंग करने वाला किसान ऑनलाइन बेच रहा फल, घड़ी भर की फुर्सत नहीं

📷

लर्निंग सेंटर यानी संतरा नगरी से कंप्यूटर साइंस में इंजीनियरिंग करने वाले नीरज ढांडा ने प्रोफेशनल लाइफ से अलग हटकर किसानी में ऐसा हाथ आजमाया कि अब वो दूसरों के लिए मिसाल बन गए हैं। नीरज ने 500 से 600 रुपए किलो फल बेचने शुरु कर दिए, वो भी ऑनलाइन। इस काम के लिए नीरज ने सबसे पहले अपनी एक कंपनी बना ली। इसके बाद हाईवे बेल्ट पर जम्‍बो अमरूदों की ऑनलाइन डिलीवरी भी शुरु कर दी। वेबसाइट पर ऑर्डर मिलते ही डिलीवरी होने तक ग्राहकों को ऑर्डर ट्रैकिंग की सुविधा भी दी गई। देखते ही देखते इस इंजीनियर किसान ने 36 घंटे में डिलीवरी का टारगेट भी सेट कर लिया। खास बात यह है 10 से 15 दिन तक जंबो अमरूद ताजा रहते हैं, जब्कि साधारण अमरूद दो तीन दिन में ही खराब हो जाते हैं।



आगे पढ़ने के लिए यहां क्लिक करेंhttps://www.bhaskarhindi.com/news/success-an-engineer-farmer-studied-in-nagpur-selling-online-fruits-71457


Comments


bottom of page