top of page

Summer Season: Make delicious and healthy Lauki raita at home

  • Writer: Dainik Bhaskar Hindi
    Dainik Bhaskar Hindi
  • May 23, 2019
  • 1 min read

#समरसीजन स्पेशल में घर पर बनाएं लौकी का रायता

Summer Season: Make delicious and healthy Lauki raita at home

गर्मी का सीजन चल रहा है और इस मौसम में लोग खाने में रायता काफी पसंद करते हैं। टेस्ट के साथ रायता सेहत के लिहाज से भी काफी फायदेमंद होता है। आज हम आपको खाने के साथ खाए जाने वाले रायते की टेस्टी रेसिपी बताने जा रहे हैं। #लौकी की सब्जी तो हम सभी अपने घरों में खाते हैं और इससे होने वाले फायदे भी सभी जानते हैं। आपमें से कई लोग लोग लौकी का जूस भी पीते होंगे, लेकिन यहां हम लौकी के रायते की बात कर रहे हैं। जो खाने में टेस्टी तो लगता ही है साथ ही हेल्दी भी होता है। इसे आप खाने के अलावा पुलाव या फिर कबाब के साथ भी खा सकते हैं। इसे खाने के कई सारे फायदे भी होते हैं, जैसे- ये फैट को कम करता है और पाचन क्रिया को भी ठीक रखता है। तो चलिए शुरु करते हैं।

Comments


bottom of page