Superb Response to Kia Seltos, Booking More Than 6000 Than a Day
- Dainik Bhaskar Hindi
- Jul 18, 2019
- 1 min read
#KiaSeltos को शानदार रिस्पॉन्स, एक दिन में 6 हजार से ज्यादा बुकिंग
हाईलाइट
कंपनी के अनुसार पहले दिन 6,046 #सेल्टॉस की बुकिंग हुई है इनमें 1,628 यूनिट बुकिंग इसकी ऑफिशल साइट से की गई Kia Seltos को 22 अगस्त को भारत में लॉन्च किया जाएगा
साउथ कोरिया की #कारनिर्माताकंपनीKiaMotors ने अपनी आने वाली कॉम्पैक्ट एसयूवी Seltos की प्री-बुकिंग हाल ही में शुरु की है। इस एसयूवी को काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिला है। जानकारी के अनुसार Kia Seltos की मात्र एक दिन में 6 हजार से ज्यादा बुकिंग हो गई। कंपनी के अनुसार पहले दिन 6,046 सेल्टॉस की बुकिंग हुई है। इनमें 1,628 यूनिट बुकिंग इसकी ऑफिशल साइट से की गई।
आगे पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें – https://www.bhaskarhindi.com/news/superb-response-to-kia-seltos-booking-more-than-6000-than-a-day-73509 #SuperbResponseKiaSeltos #KiaSeltos ##KiaSeltosPrice #KiaMotorsIndia #Automobile #KiaSeltosConnectivity #BhaskarhindiNews
Comments