सुप्रीम कोर्ट में 'EVM-VVPAT' पर बड़ी सुनवाई, 21 दलों ने दायर की याचिका
📷
हाईलाइट
सुप्रीम कोर्ट में EVM-VVPAT की पर्चियों के मिलान को लेकर अहम सुनवाई
कांग्रेस समेत 21 विपक्षी दलों ने दायर की थी याचिका
विपक्षी दलों की मांग है कि 50% VVPAT पर्चियों की EVM से मिलान का आदेश EC को दिया जाए
लोकसभा चुनाव के मद्देनजर सुप्रीम कोर्ट में आज (मंगलवार) को EVM-VVPAT की पर्चियों के मिलान को लेकर अहम सुनवाई होगी। कांग्रेस समेत 21 विपक्षी दलों ने इस संबंध में याचिका दायर की है। विपक्षी दलों की मांग है कि 50 फीसदी VVPAT पर्चियों की EVM से मिलान का आदेश चुनाव आयोग को दिया जाए।
अब तक चुनाव आयोग 4,125 EVM और VVPAT के मिलान कराता है जो अब सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद बढ़कर 20,625 EVM और VVPAT का मिलान करना होगा। वर्तमान में VVPAT पेपर स्लिप मिलान के लिए प्रति विधानसभा क्षेत्र में केवल एक EVM लिया जाता है। एक EVM प्रति विधानसभा क्षेत्र के 4125 EVM के VVPAT पेपर्स से मिलान कराया जाता है।
आगे पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें – https://www.bhaskarhindi.com/news/supreme-court-to-hearing-21-opposition-parties-petition-for-vvpat-67179
#SupremeCourt #EVMandVVPAT #TDPandCongress #EVMVVPAT #Election2019
Comments