Suresh Raina exit From IPL due to bad hotel room and dispute with Dhoni !, CSK said
- Dainik Bhaskar Hindi
- Aug 31, 2020
- 1 min read
IPL 2020: खराब होटल रूम और धोनी से विवाद के चलते IPL छोड़ भारत लौटे सुरेश रैना!, CSK ने कहा- सफलता उनके सिर चढ़कर बोल रही है

हाईलाइट
CSK के मालिक एन श्रीनिवासन टीम के स्टार ऑलराउंडर सुरेश रैना के IPL छोड़ने से नाखुश
श्रीनिवासन ने कहा- रैना को जल्द समझ आएगा कि वे कितना कुछ खो रहे हैं, खासकर पैसा
चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के मालिक और पूर्व BCCI अध्यक्ष एन श्रीनिवासन टीम के स्टार ऑलराउंडर सुरेश रैना के IPL छोड़ने से नाखुश हैं। उन्होंने एक बयान में पुष्टि करते हुए कहा है कि, सुरेश रैना खराब होटल रूम और कोरोना वायरस के डर की वजह से IPL छोड़कर भारत वापस लौट आए हैं। वहीं मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, खराब कमरे को लेकर CSK के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी से रैना का विवाद होने की बात भी सामने आ रही है।
आगे पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें – https://www.bhaskarhindi.com/cricket/news/suresh-raina-returned-to-india-after-leaving-ipl-due-to-bad-hotel-room-and-dispute-with-dhoni-csk-said-sometimes-success-gets-into-head-158644
Comments