सर्वे: देश में 62 फीसदी CAA और NRC के पक्ष में 65.4 फीसदी लोग
📷
हाईलाइट
असम के 68 प्रतिशत लोग सीएए के खिलाफ हैं
65.4 फीसदी लोग एनआरसी के लागू करने के पक्ष में हैं
देशभर में नागरिकता संशोधन अधिनियम (CAA) को लेकर बवाल मचा हुआ है। इस बीच एक सर्वे में एक बड़ा चौकाने वाला खुलासा हुआ है। देश में 62 प्रतिशत लोग नागरिकता संशोधन अधिनियम का समर्थन करते हैं। असम के 68 प्रतिशत लोग इस कानून के खिलाफ हैं। वहीं लगभग 65.4 फीसदी लोग एनआरसी के पक्ष में है। जबकि असम में 76.9 फीसदी लोग चाहते हैं कि एनआरसी को पूरे देश में लागू होना चाहिए। 66 फीसदी मुस्लिम समुदाय ने इसका विरोध किया है। यह बात आईएएनएस-सीवोटर के एक सर्वेक्षण में सामने आई है।
आगे पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें – https://www.bhaskarhindi.com/news/survey-62-per-cent-people-india-support-citizenship-amendment-act-and-654-percent-favor-of-nrc-99767
Commentaires