Suryakumar Yadav Reveals Conversation With Virat Kohli After Stare-Off Incident In IPL-13
- Dainik Bhaskar Hindi
- Nov 22, 2020
- 1 min read
क्रिकेट: सूर्यकुमार ने कहा- कोहली के साथ हुई नोंकझोंक मौके की नजाकत का नतीजा थी

हाईलाइट
सूर्यकुमार ने कहा- कोहली के साथ हुई नोंकझोंक मौके की नजाकत का नतीजा थी
सूर्यकुमार ने कहा, मैंने कोहली को हर मैच में इतनी ऊर्जा से खेलते हुए देखा है
सूर्यकुमार यादव ने IPL-13 में विराट कोहली के साथ मैदान पर हुई नोंकझोंक पर अपनी बात रखते हुए कहा है कि वह उस समय मौके के देखते हुए हो गया था और बाद में दोनों खिलाड़ी सामान्य थे। यह मामला 28 अक्टूबर को मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के बीच मैच का है। मैच के दौरान बेंगलोर के कप्तान फील्डिंग करते हुए मुंबई के बल्लेबाज सूर्यकुमार को घूर रहे थे ताकि सूर्यकुमार को परेशान कर सकें, लेकिन इस बल्लेबाज ने धैर्य रखा और 79 रनों की पारी खेल टीम को जीत दिलाई।
आगे पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें – https://www.bhaskarhindi.com/cricket/news/suryakumar-yadav-reveals-conversation-with-virat-kohli-after-stare-off-incident-in-ipl-13-187344
Comments