Sushma Swaraj told Harish Salve to Come and collect your 1 rupee fee tomorrow
- Dainik Bhaskar Hindi
- Aug 7, 2019
- 1 min read
कल आकर 1 रुपये फीस ले जाना, हरीश साल्वे से इतना कहकर चिरनिद्रा में सो गई सुषमा
📷
हाईलाइट
निधन से एक घंटे पहले मेरे पास आया था सुषमा जी का फोन- हरीश साल्वे
कुलभूषण केस जीतने पर फीस देने के लिए मुझे सुषमा जी ने मिलने बुलाया था- हरीश साल्वे
मंगलवार रात में हुआ था बीजेपी की दिग्गज नेता सुषमा स्वराज का निधन
भारतीय राजनीति की दिग्गज नेता रहीं सुषमा स्वराज भले अब इस दुनिया में नहीं है, लेकिन उनसे जुड़ी यादे आज भी उनके चाहने वालों के जहन में है। सुप्रीम कोर्ट के दिग्गज वकील हरीश साल्वे एक निजी चैनल को बताया कि निधन से ठीक एक घंटे पहले मंगलवार रात 8.50 पर सुषमा जी ने मुझे फोन किया। यह एक बहुत ही भावनात्मक बातचीत थ। उन्होंने कहा, आओ और मुझसे मिलो। जो केस आपने जीता उसके लिए मुझे आपको आपका एक रुपया देना है। मैंने कहा कि बेशक मुझे वह कीमती फीस लेने के लिए आना है। उन्होंने कहा कि कल 6 बजे आना। जैसे ही मुझे उनके निधन की खबर मिली मेरा इस पर यकीन करना पाना मुश्किल हो गया।
आगे पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें – https://www.bhaskarhindi.com/news/sushma-swaraj-died-in-delhi-supreme-court-lawyer-harish-salve-sushma-swaraj-and-harish-salve-80563
Comments