Sushma swaraj wear burqa to meet iran president hassan rouhani
- Dainik Bhaskar Hindi
- May 11, 2019
- 1 min read
Fake News: क्या सुषमा स्वराज ने ईरान दौरे पर पहना बुर्का ?
📷
सोशल मीडिया पर इन दिनों विदेश मंत्री सुषमा स्वराज की एक तस्वीर काफी वायरल हो रही है। तस्वीर के साथ दावा किया जा रहा है कि सुषमा स्वराज ने ईरान दौरे के समय बुर्का पहना था। शेयर हो रही फोटो के साथ कैप्शन में लिखा गया है कि, बुर्का पहन के ईरान दौरा और ठाकरे चिल्ला रहा है बुर्का बेन करो।
आगे पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें - https://www.bhaskarhindi.com/news/sushma-swaraj-wear-burqa-to-meet-iran-president-hassan-rouhani-67548
Comments