T-20 Cricket World record:George Munsey smashed a 25-ball hundred
- Dainik Bhaskar Hindi
- Apr 23, 2019
- 1 min read
T-20 World record: मुंसे ने 25 गेंदों में जड़ा शतक, ओवर में 6 छक्के भी लगाए
📷
हाईलाइट
जार्ज मुंसे ने ग्लोसेस्टरशायर सेकेंड इलेवन के लिए 39 गेंदों पर 147 रनों की विस्फोटक पारी खेली
मुंसे ने एक ही ओवर में छह छक्के भी लगाए
#स्कॉटलैंड के #बल्लेबाजजार्जमुंसे ने T-20 क्रिकेट में एक नया #वर्ल्डरिकॉर्ड बनाया है। मुंसे ने सोमवार को #ग्लोसेस्टरशायरसेकेंडइलेवन टीम के लिए खेलते हुए न सिर्फ 25 गेंदों पर शतक लगाकर नया #वर्ल्डरिकॉर्ड कायम किया बल्कि एक ओवर में छह छक्के लगाने का कारनामा भी किया। ग्लोसेस्टरशायर सेकेंड इलेवन और बाथ सीसी के बीच हुए एक अनाधिकारिक टी-20 मैच में मुंसे ने 39 गेंदों पर 147 रनों की विस्फोटक पारी खेली।
मुंसे के जोड़ीदार #जीपीविलोज ने भी 53 गेंदों पर शतक लगाया, लेकिन मुंसे ने खास कारनामा कर दिया। मुंसे ने अपनी पारी में पांच चौके और 20 छक्के लगाए। अपनी पारी के दौरान मुंसे ने एक ओवर में छह छक्के भी लगाए। #ग्लोसेस्टरशर की टीम ने इन मुंसे और विलोज की विस्फोटक पारियों की बदौलत 20 ओवर में 3 विकेट पर 326 रन का विशाल स्कोर बनाया था।
आगे पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें – https://www.bhaskarhindi.com/news/t-20-cricket-world-record-george-munsey-smashed-a-25-ball-hundred-for-gloucestershire-xi-second-65939
Comments