मैदान पर नमाज सही तो धोनी का निशान गलत क्यों : तारिक फतेह, #BCCI ने दी धोनी को अनुमति
हाईलाइट
धोनी के बलिदान बैज पर तारिक फतेह ने साधा #ICC पर निशाना तारिक ने कहा - मैदान पर नमाज पढ़ना सही तो फिर धोनी का निशान अनुचित क्यों BCCI ने किया धोनी का समर्थन कहा - ICC से मांग ली है मंजूरी
#क्रिकेटवर्ल्डकप2019 में भारतीय टीम ने दक्षिण अफ्रीका को हराकर विजयी आगाज कर लिया है। पूरे मैच के दौरान इससे भी ज्यादा खास रहा #भारतीयटीम के #पूर्वकप्तानमहेंद्रसिंहधोनी के ग्लव्स पर #पैरामिलिट्रीफोर्स का '#बलिदानबैज'। #इंटरनेशनलक्रिकेटकाउंसिल ने धोनी के इस निशान वाले ग्लव्ज को तुरंत हटाने के निर्देश दिए हैं, जिसके बाद से ही पूरे क्रिकेट जगत और भारतीय फैंस के बीच हड़कंप मच गया है। लोगों ने इसे आर्मी के सम्मान से जोड़ दिया है। यहां तक की #कनाडाईपत्रकारतारिकफतेह ने पाकिस्तान टीम का बीच मैदान पर नमाज पढ़ने का जिक्र करते हुए ICC को दोगला व्यवहार करार दिया है। हालांकि BCCI ने धोनी का समर्थन करते हुए ग्लव्स पहनने की इजाजत दे दी है। BCCI ने कहा कि धोनी को निशान हटाने की जरूरत नहीं है, ICC को पत्र लिखकर अनुमति मांग ली गई है। सेना ने भी मामले पर सफाई देते हुए कहा कि धोनी के दस्तानों पर लगा हुआ निशान सेना का नहीं है।
आगे पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें - https://www.bhaskarhindi.com/news/tarek-fatah-slamms-icc-for-objecting-on-symbol-of-dhonis-gloves-69945 #TarekFatahSlamms #IccObjectingSymbolofDhoniGloves #CricketWorldCup2019 #badgeofParaMilitaryForce #FormerIndiaCaptainMahendraSinghDhoni #DhoniKeepTheGlove #Bhaskarhindi
Comments