Tata, Adani, Hyundai queue up to run private trains on Indian
- Dec 13, 2020
- 1 min read
Video: किसान आंदोलन के बीच अदानी ग्रुप की ट्रेन का इंजन हुआ वायरल
एक तरफ किसान कृषि बिल वापसी को लेकर आंदोलन कर रहे हैं। उनका आरोप है कि सरकार देश के बड़े-बड़े उघोगपतियों जैसे अदानी और अंबानी को फायदा पहुंचाने के लिए नये कानूनों से न्यूनतम समर्थन मूल्य की व्यवस्था और मंडियां खत्म की तैयारी में है, जिससे वे कॉरपोरेट की दया पर निर्भर रह जाएंगे। किसान लगातार अंबानी और अदानी ग्रुप का विरोध कर रहे हैं। इनकी किसी भी वस्तु को नहीं खरीदने की लोगों से अपील भी की जा रही है। कई जगह देश में रिलाइंस के स्टोर भी बंद कराए गए हैं।
आगे पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें – https://www.bhaskarhindi.com/national/news/adani-trains-are-getting-ready-video-goes-viral-194194
Comments