IRCTC Tatkal Ticket Booking Rules: तत्काल टिकट फटाफट बुक करने के लिए करें ये काम
📷
हाईलाइट
तत्काल टिकट फटाफट बुक करने के आसान तरीके
एक दिन पहले बुक किया जा सकता है तत्काल टिकट
एक साथ 6 लोगों के लिए टिकट बुक किए जा सकते हैं
अगर आपका अचानक कहीं जाने का प्लान बनता है और आप ट्रेन से सफर करना चाहते हैं तो आपके पास एक ही विकल्प बचता है और वह है तत्काल टिकट लेना। रेलवे, यात्रियों को तत्काल टिकट बुक करने की सुविधा देता है। Tatkal Ticket रेलवे के ऐप या IRCTC की वेबसाइट से बुक किया जा सकता है। इसके अलावा रेलवे के काउंटर से भी टिकट ले सकते हैं। बता दें कि तत्काल टिकट का चार्ज नॉर्मल टिकट के किराये से महंगा होता है। अगर आप भी तत्काल टिकट बुक करना चाहते हैं तो हम आपको इस खबर में तत्काल टिकट से जुड़े कुछ नियम बता रहे हैं।
आगे पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें – https://www.bhaskarhindi.com/business/news/tatkal-ticket-booking-rules-in-irctc-hindi-tatkal-ticket-105267
Comments